दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को कुसुम गोयल डॉ० संतोष सरस्वती विद्या मंदिर राजनगर गाजियाबाद में कन्या पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की 70 बहनों ने माता रानी के 9 रूप धारण किए। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना, दुर्गा चालीसा, हनुमान चालीसा एवम दुर्गा आरती से हुआ। इसअवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री तपेंद्र कुमार भारद्वाज ने कन्या पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की बहनों द्वारा नृत्य गीत प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती दीप्ति मित्तल एवं विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका शर्मा, समस्त आचार्य बंधु-आचार्या बहनों, कर्मचारी बंधु एवं विद्यालय के समस्त छात्रों ने विधिवत कन्या पूजन किया। कार्यक्रम की संयोजिका आचार्या सुश्री बबीता वर्मा एवं श्रीमती रेखा शर्मा रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन से हुआ।