जानसठ रोड़ स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, मुजफ्फरनगर के खिलाडियों की U-14, U-17 तथा U-19 टीमों ने 32वीं प्रान्तीय वाॅलीबाल एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सरस्वती वन्दना के पश्चात प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने बताया कि 32वीं प्रान्तीय वाॅलीबाल एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता, विद्या भारती की ओर से दिनांक-09 से 11 अगस्त, 2019 तक सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर, इण्टर काॅलेज, बुलन्दशहर में लाला जगदीश प्रसाद के खिलाडियों की U-14, U-17 तथा U-19 टीमों ने वाॅलीबाल एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की U-14 टीम में तेजस्वी, सलीम, तुषार, जयन्त, आर्यन, मौ0नसीम, विक्रान्त, कार्तिक, वंश, आदित्य, ईशू, यश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। U-17 टीम में आदित्य, अश्विनी, किशलय, आरिफ, विकास, वसीम, निखिल, मनु, हिमांशु सिंह, हिमांशु, अर्जुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। U-19 टीम में मयंक, अर्णव, मनीष, अक्षित, हरित, अभिजीत, आर्यन, वाशु, विशांक, सात्विक, रोबिन, विशाल आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, जनपद, प्रदेश एवं विद्या भारती का नाम रोशन किया है। U-14 बैडमिन्टन टीम में समर, मोहन, पावन, विनय, शिवा आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने सम्मानित किया। टीम कोच सुधीर कुमार ने बताया कि 32वीं क्षेत्रीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता 20 से 22 सितम्बर, 2019 को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, नागौरी, मेरठ में आयोजित होगी। 32वीं क्षेत्रीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता दिनांक-13 से 15 सितम्बर, 2019 को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, एटा में आयोजित होगी।
इस शानदार उपलब्धि पर भारतीय शिक्षा समिति, प0उ0प्र0 के मंत्री अरूण खण्डेलवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय, प्रबन्धक विनोद कुमार मित्तल, विद्यालय अध्यक्ष सुभाष चन्द गुप्ता ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया। वाॅलीबाल एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता की तैयारी कराने वाले प्रशिक्षक एवं टीम कोच सुधीर कुमार, रवि प्रकाश, प्रणव शर्मा का भी प्रबन्ध समिति द्वारा उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।