केशव माधव ककोड़ स० वि० म० के संस्थापक बाबूजी की पुण्यतिथि 03/07/2022
Jul 3, 2022
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
*विद्यालय के संस्थापक एवं समाजसेवी श्रद्धेय बाबूजी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम* आज दिनांक 3 जुलाई 2022को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में विद्यालय के संस्थापक परम पूज्य श्री हरस्वरूप गुप्ता जी की छठी पुण्यतिथि का कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन के साथ विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्रीमान जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी, उपाध्यक्ष श्रीमान दिनेश सिंघल जी, कोषाध्यक्ष श्रीमान कालीचरण जी एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया तथा बाबूजी की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी ने श्रद्धेय बाबू जी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। श्रीमान जगदीश प्रसाद जी ने श्रद्धेय बाबूजी के आदर्शो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधुओं एवं आचार्या बहनों व विद्यालय के विद्यार्थियों ने परम पूज्य श्रद्धेय बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त एनसीसी, स्काउट एवं गाइड व एनएसएस के विद्यार्थियों का सहयोग रहा। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के एनएसएस प्रभारी आचार्य श्रीकिशन जी, स्काउट प्रभारी आचार्य श्री रमेश जी, श्री बनवारी लाल जी, श्री किरनपाल जी, विद्यालय के पूर्व छात्र सिद्धार्थ व श्री उमेश शर्मा जी ने पूज्य बाबूजी को प्रिय भजनों की प्रस्तुति की। प्रधानाचार्य जी ने प्रेरणा स्रोत व संघ के कार्यकर्ता श्रद्धेय बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का वर्णन किया। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि बाबूजी ऐसे व्यक्ति थे कि कभी भी किए गए परोपकार के कार्य को स्वयं वर्णन नहीं करते थे । उपाध्यक्ष श्रीमान दिनेश सिंघल जी ने परम पूज्य बाबूजी के जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधुओं एवं आचार्य बहनों ने परम पूज्य बाबूजी के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload
Say something
Say something