दिनांक 23 जनवरी 2020, दिन मंगलवार को सरस्वती शिशु मन्दिर उ. मा.वि.पुर्वा महावीर मेरठ में संस्कार केन्द्र का विधिवत उद्घाटन हुआ। माँ शारदे के श्री चरणों में विद्यालय अध्यक्ष मा.विरेंद्र जी अग्रवाल, प्रबन्क मा.योगेश जी गोयल व मुख्य वक्ता श्रीमान ओमपाल जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित के साथ संस्कार केन्द्र का विधिवत ् उद्घाटन हुआ । मुख्य वक्ता श्री ओमपाल जी ने संस्कार केन्द्र की महत्ता को बताया। इस केन्द्र का संचालन विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्व छात्र परिषद के प्रान्तीय प्रदेश प्रमुख श्री शोभित माहेश्वरी, पूर्व छात्र परिषद के जिला प्रमुख निकुंज शर्मा व पूर्व छात्र परिषद पुर्वा महावीर मेरठ के महामन्त्री सुमित ओबराय के अतिरिक्त केन्द्र प्रमुख श्री मुकेश जी, आचार्य, समस्त आचार्य परिवार व अनेक अभिभावकों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही। प्रधानाचार्य श्री प्रवेश कुमार जी ने सभी अतिथियों का परिचय के साथ आभार व्यक्त किया। संचालन श्री मुकेश जी आचार्य ने किया। केन्द्र पर प्रथम दिवस 40 भैया/बहिन उपस्थित हुए।