अमृत महोत्सव के अवसर पर नन्हे मुन्ने भैया बहनों का कराया कृषि दर्शन एवं देव दर्शन बिलारी अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी कक्षा शिशु से पंचम तक के 151 भैया बहनों को फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ रहें मस्त रहें मध्य अवकाश के बाद लगभग 2 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए जन जागरण किया छोटे-छोटे भैया बहन पंक्ति बंद होकर सड़क के दोनों ओर कृषि दर्शन सरसों की छोटी फसल सरसों की बड़ी फसल पीले पीले फूलों से लाल आती हुई मेंथा का पौधा फूलगोभी पत्ता गोभी अरहर आलू की खेती वसीम बथुआ का साग धनिया पालक मेथी सोया मूली सब्जी की खेती सब देखते हुए श्री ज्योति शुगर फैक्ट्री स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे वहां पर सभी बच्चों को मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा जी ने अति प्रसन्नता व मुद्रा में तिलक करके स्वागत अभिनंदन किया सभी बच्चे हाथों में पीले पुष्प एवं शमी पत्र लेकर बारी बारी से मंदिर में जलाभिषेक किया ओम नमः शिवाय का जप करते हुए पूरे क्षेत्र की मंगल कामना सुख समृद्धि कोरोना वायरस महामारी की ओमी क्रोन के समाप्ति के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किया बाद में सभी बच्चे फैक्ट्री प्रांगण में गेंद लेकर मस्ती भरे भाव में खेला इसके बाद वहीं पर सभी को समोसे खिलाकर जलपान कराया गया बच्चे कक्षा छह अलग-अलग बैठकर जलपान का भरपूर आनंद लिया बाद में भोला पेपर मिल के सामने से होते हुए पुनः अपने विद्यालय चलकर आए सभी बच्चे बहुत ही अति प्रसन्न हुए इस अवसर पर कन्या भारती एवं शिशु भारती प्रमुख श्रीमती मीनू यादव श्रीमती ललिता सैनी कुमारी राजवती कुमारी निशा यादव कुमारी पूजा कुमारी शिवानी सैनी भाग लिया सभी को प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने यात्रा सुंदर तरीके से संपन्न होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया