सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुर्वा महावीर मेरठ में 🌷लाला लाजपत राय जयन्ती 🌷 मनायी गयी | माँ शारदे की अर्चना व लाला जी चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ | कार्यक्रम की प्रमुख श्रीमती नीतू जी गोयल ने लाला लाजपत राय जी के जीवन के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला, पश्चात सुश्री अंजली जी वर्मा ने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में लाला लाजपत राय के योगदान के संदर्भ में बहुत ही सुंदर विचार प्रस्तुत किये | प्रधानाचार्य श्री प्रवेश कुमार जी ने लाला लाजपत राय जयन्ती की सभी को शुभकामनाएं व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की | कार्यक्रम की संचालिका सुश्री शीबा रहीं |