सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली(अमरोहा) ने गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक पुरुषोत्तम शरण गुप्ता, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ पुनीत गुप्ता, प्रबंधक अशोक पैसल, तथा कोषाध्यक्ष आलोक गर्ग ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया।मां सरस्वती की वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पांडे ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए देश के वीर सपूतों के त्याग ,बलिदान, संघर्ष के महत्व को संक्षेप में प्रस्तुत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रभा शंकर तिवारी ने अतिथियों का स्वागत परिचय कराया। इसके पश्चात विद्यालय के भैया बहनों ने देश भक्ति से संबंधित गीत, कविता ,रागनी ,तथा नाटकों के माध्यम से सकारात्मक संदेश देने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।संस्थापक पुरुषोत्तम शरण गुप्ता ने विद्यालय के संघर्ष की कहानी को समस्त जन से परिचित कराया। विद्यालय के प्रबंधक अशोक पैसल जी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भैया बहनों को संविधान के नियम कानून से परिचय कराया तथा विद्यालय की प्रगति हेतु एक सार्थक पुस्तकालय बनाने का आग्रह किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ पुनीत गुप्ता ने भैया बहनों को आशीष प्रदान करते हुए देश संविधान तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आग्रह किया ।अंत में प्रधानाचार्य दिवाकर पांडे जी ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर दिनेश कुमार टांक, राजीव बजरंगी ,शुभनीत गुप्ता, संजीव गुप्ता ,तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।