विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा* में वंदना सत्र के पश्चात महान भारतीय संत *स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती का कार्यक्रम* उत्साह पूर्वक मनाया गया!
*कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विद्यालय की आचार्या बहिन कु० जिज्ञासा धारीवाल जी* ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, व्यवसाय अध्यात्म की ओर अभिरुचि, मां काली की उपासना, सेवा भक्ति,बालक नरेंद्र को स्वामी विवेकानंद के रूप में स्थापित करना,परमहंस की उपाधि प्राप्त करने, स्वामी रामकृष्ण जी की स्मृति में स्वामी विवेकानंद जी द्वारा स्थापित किये गए रामकृष्ण मिशन व रामकृष्ण मठ के द्वारा अध्यात्म,मानसिक शांति प्राप्त करने हेतु किये जाने वाले प्रचार प्रसार के कार्यो के विषय मे विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किये।
*कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री प्रभा शंकर तिवारी जी (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर )ने* आचार्य परिवार व भैया-बहिनों को शूभकामनाएँ देते हुए स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी के जीवन आदर्शों,हिन्दू जीवन दर्शन,भारतीय जीवन पद्धति के सूत्रों को स्थापित करने के लिए स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी के द्वारा किये गए प्रयासों की चर्चा करते हुए उनके द्वारा स्थापित किये गए आदर्शों का अनुसरण करने का आग्रह किया।
*कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री तोताराम जी के द्वारा किया गया*।