स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली-05-12-2018
Dec 5 – 6, 2018
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा असम के गुवाहाटी में आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली के छात्र प्रिंस मलिक ने अंडर 17 में कांस्य पदक जीत कर विद्यालय एवम नगर का गौरव बढ़ाया। पदक जीतने के बाद भैया का चयन खेलों इंडिया के लिये हो गया है। जीतने के बाद विद्यालय आगमन पर भैया को सम्मानित करते विद्यालय के प्रबंधक श्री गुलशन जी, प्रधानाचार्य श्री आनन्द प्रसाद जी।
Album is empty