दिनांक 18 अगस्त सन 2021 को प्रांतीय योजना के अनुसार संकुल सोना अर्जुनपुर के विद्यालय श्री बाबा सिद्ध सरस्वती शिशु मंदिर सोना अर्जुनपुर में आचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान देवेंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य कमला देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर सहारनपुर नेराष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं श्री सुभाष चंद्र शर्मा जी आचार्य कमला देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर सहारनपुर ने विद्या भारती संगठन लक्ष्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और अंतिम सत्र में कोरोना काल में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई कार्यक्रम में संकुल के 4 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें कुल अपेक्षित आचार्य 20 थे जिनमें से 18 आचार्य उपस्थित रहे सोना अर्जुनपुर से 10 भनेड़ा खेमचंद से दो छछरौली से दो चंदना कोली से कोई नहीं तिलफरा से चार कार्यक्रम का ।संचालन श्री प्रकाश शर्मा जी ने किया अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री ब्रहम पाल सिंह जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।