विद्या भारती जिला समिति एंव गौतमबुद्धनगर की प्रधानाचार्य बैठक सम्पन्न हुई।
आज दिनांक 27 फरवरी दिन रविवार को बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर गौतमबुद्धनगर में विद्या भारती जिला समिति एंव गौतमबुद्धनगर के प्रधानाचार्ओ की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार गर्ग जी ने की बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया। बैठक में डाक्टर राधेश्याम गुप्ता प्रान्तीय कोषाध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम प्रान्त का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जन शिक्षा समिति के संभाग निरीक्षक मदनपाल सिंह जी ने विद्यालयों की निरीक्षण आख्या पढकर सुनाई व अपने सुझाव दिए। बैठक में जिला प्रमुख सुशील कुमार जिला समन्वयक राजीव गुप्ता सह जिला प्रमुख कर्नल लाखन सिंह पंकज कुमार वेदप्रकाश जी व अनेक प्रधानाचार्य उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह जी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।