साहिबाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में दिनांक 27- 28 फरवरी 2023 को 'सरस्वती प्रतिभा खोज 'परीक्षा का आयोजन किया गया ।यह परीक्षा विद्या भारती द्वारा चयनित विद्यार्थियों के ज्ञान का परीक्षण करने हेतु एवम उनको छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु करवाई जाती है। 27-28 फरवरी को एक साथ यह परीक्षा 16 जिलों में कराई गई । हमारे यहां गाजियाबाद जिले के कक्षा पांचवी तथा आठवीं के बच्चे 27 और 28 फरवरी को 105 छात्र \छात्राएँ परीक्षा देने हेतु उपस्थित हुए। इसमें हिंदी ,संस्कृत ,अंग्रेजी, गणित विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा कराई गई ।यह परीक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य जी एवम केंद्र व्यवस्थापक श्रीमान विशोक कुमार जी तथा श्रीमती शीतल सिंघल जी की देखरेख में संयोजिका महोदया विमला जी तथा गीता जी के द्वारा पूर्णतया व्यवस्थित ढंग से कराई गई। इस परीक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को विद्या भारती की तरफ से छात्रवृत्ति दी जाएगी।