भगवद्गीता कार्यशाला
Jan 20
Swami Vivekanand Saraswati Vidya Mandir (Owner)
AKRITI KUSHWAHA
Vanshika Anand
Sanjeev jha
Hemlata Sharma
Aashrita Arora
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में'वंदे भारत आध्यात्मिक केंद्र साहिबाबाद 'तथा हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भगवद्गीता पर एक कार्यशाला दिनांक 18 जनवरी को विद्यालय में कक्षा नवम से लेकर एकादश तक के भैया बहनों के लिए ,'वर्तमान समय में गीता की प्रासंगिकता,' विषय पर आयोजित की गई।इस अवसर पर मुख्य वक्ता रीता चौहान जी का एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में बच्चों के सामने उद्बोधन रहा। विद्यालय छात्रों की शारीरिक ,शैक्षणिक ,मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। इसी दिशा में छात्रों की आध्यात्मिक उन्नति हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश रघुवंशी जी द्वारा की गई। जिसमें उन्होंने आगे भी समय - समय पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों का आश्वासन दिया।इस कार्यकम में हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती मंजुला शर्मा जी सहित समस्त हिंदी विभाग सम्मिलित रहा।
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload
Say something
Say something