जिला स्तरीय शिक्षक गण समता प्रतियोगिता
Jan 3
Swami Vivekanand Saraswati Vidya Mandir (Owner)
AKRITI KUSHWAHA
Lalita Tyagi
Hemlata Sharma
learning areas of computers
जिला स्तरीय शिक्षक गण समता प्रतियोगिता राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती द्वारा गाजियाबाद जिले के शिक्षकों की स्तरीय गण समता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कदम से कदम मिलाकर समता करना तथा उनके विभिन्न प्रयोग कैसे करें आदि का प्रदर्शन किया गया जो कि शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी बहुत आवश्यक है । इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद ,कन्नौजा , साहिबाबाद, लोनी की शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर की छ: टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक श्रीमान केशव गुप्ता जी रहे, उन्होंने शिक्षकों के इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की एवं भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर एवं साहिबाबाद शिशु मंदिर की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहरू नगर की टीम द्वितीय स्थान पर रही एवं लोनी और कन्नौजा की टीमों ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेताओं को ट्राफी एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महानगर प्रचारक एवं प्रांत सहसंयोजक मनोज जी निर्णायक की भूमिका में रहे। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमान कैलाश राघव जी ,उपाध्यक्ष डॉ. राधे श्याम गुप्ता जी ,प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश रघुवंशी जी, उप प्रधानाचार्य श्रीमती रमा शर्मा जी एवं विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य गण सम्मिलित रहे।कार्यक्रम का संचालन रामकुमार त्यागी जी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक विशाल सक्सेना जी रहे।
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload
Say something
Say something