जगदीश चन्द्र बसु जयन्ती-संसार सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छितावर, बिजनौर-02/12/2022
Dec 11, 2022
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
संसार सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज छितावर बिजनौर में भारत के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बसु की जयंती विज्ञान दिवस के रूप में मनाई गई ।विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्रीमान कृष्णू जी ने सर जगदीश चंद्र बसु जी के बारे में विस्तार से भैया बहन को जानकारी दी। इस अवसर पर कक्षा दशम के भैया अंकित शर्मा ने प्रकाश का परावर्तन के नियम का प्रयोग करके भैया बहनों को दिखाया ‌तथा कक्षा नवम के भैया शिवम, अवनीश राव व अमन ने वाटर टैंक भरने पर अलार्म का संकेत कैसे होता है इसका प्रयोग भैया बहनों के सम्मुख प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विषय का सदन रचना अनुसार प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें आर्यभट्ट सदन ने 22 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु सदन ने 21 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा हरगोविंद सिंह खुराना सदन ने 18 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।इस संपूर्ण प्रश्न मंच की व्यवस्था प्रश्न निर्माण से लेकर प्राशनिक व पुरस्कार तक कक्षा एकादश की बहनों ने की। इनमें अश्वनी भारद्वाज, हिमानी रानी ,रिमझिम रानी, अर्चना पाल, कविता रानी, खुशबू रानी तनु रानी तथा सदफ परवीन ने प्रमुख भूमिका निभाई ।इन्हीं बहनों की ओर से अपने सदन में सबसे अधिक प्रश्नों के उत्तर देने वाले भैया बहनों दीपिका ,अमन, शिवम, मयंक ,पलक , लक्की ,अन्नू ,उमंग ,शिवम, सावन सुहानी, उज्जवल ,प्रिंस ,यश हरितवाल, निगमआदि को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सदन आर्यभट्ट की सभी बहनों को एक-एक लेखनी देकर भी सम्मानित किया। इस प्रश्न मंच का सफल संचालन कक्षा एकादश की बहन सदफ परवीन ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह ने प्रश्न मंच की संचालन कर्ता बहनों को *अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें *नामक पुस्तक देकर सम्मानित किया साथ ही विज्ञान का प्रयोग करने वाले भैया बहनों को भी सम्मानित किया। तथा साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने प्रश्न मंच के सफल संचालन व उत्तम व्यवस्था के लिए बहनों की प्रशंसा भी की।
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload