75 वे स्वतंत्रता दिवस भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया अमरपुर काशी बिलारी विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रातः काल 7:30 बजे तिरंगा यात्रा एवं घोष तथा देशभक्ति जय घोष के साथ पूरे अमरपुर काशी गांव में नेशनल हाईवे होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें जन शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक श्रीमान कमल कुमार जी ने विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिरंगा लेकर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र एवं कन्या भारती एवं बाल भारती की बहनों के साथ जय घोष करते हुए चल रहे थे रतनपुर तिराहे से विद्यालय के मुख्य द्वार तक गोश्त का बड़ा बैंड बजाते हुए भी उत्साह पूर्वक दिखाई पड़े कई गणमान्य लोगों के साथ ध्वजारोहण किया भैया बहनों के प्रेरणादाई सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन किया जीना है तो पापा शराब मत पीना तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं भारत सरकार के द्वारा नशा मुक्त भारत का शपथ दिलाया गया अपने ओजस्वी वीर रस की कविता से सारे विद्यालय के वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया तालियों की गड़गड़ाहट भारत माता की जय का जय घोष होता रहा आपके सरल व सहज हंसमुख स्वभाव वीर रस की स्वरचित कविता पाठ से लोग गदगद दिखाई पड़े इस अवसर पर पंडित मोहन लाल शर्मा सेवानिवृत्त चकबंदी विभाग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जूनियर शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित जगत नारायण शर्मा अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिव्राजक रामसिंह वानप्रस्थ थी राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष ठाकुर कुबेर सिंह चौहान सुखबीर सिंह तोमर डोरी लाल सैनी गिरधारी लाल सैनी मेघराज सैनी उमेश शर्मा रघुवीर बाल्मीकि अतर सिंह जाटव सोमपाल दिवाकर ग्राम प्रधान आरी खेड़ा राम चंद्र पाल कंधारी यादव मनोज यादव उपस्थित रहे प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का परिचय कराया संस्कार केंद्र विजयपुर चतुर्थ कक्षा की बहन साक्षी सागर एवं कृष्णा सैनी को लाख डाउन छुट्टी में भी 25 तक पहाड़े कंठस्थ हैं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया अभिभावकों को वृक्षारोपण करने हेतु वृक्ष प्रदान किया गया अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया |