अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,संतोष कुमार कमलेश सिंघल सरस्वती विद्या मंदिर, कनौजा गाजियाबाद 22/12/2024
Dec 26, 2024
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
दिनांक : 22/12/2024 को को संतोष कुमार कमलेश सिंघल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अनेक प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे लंबी कूद, गोला फेंक, 100 मी, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ ,लेमन रेस, बोरी रेस, खो- खो आदि इस अवसर पर अन्य विद्यालय जैसे जनहित स्, के जीडीएस राज नगर, गोल्डन एरा , हैप्पी मॉडल, सुविज्ञा, केवी, सीएच एचपी, माउंट कार्मल,आदि स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया सभी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य श्रीमान धुरेंद्र गोयल जी,कनौजा प्रधान श्री उमेश जी, विद्यालय प्रधानाचार्या जी तथा समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे । विजयी छात्रों को मेडल ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । तथा प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
Album is empty