विद्या भारती मेरठ प्रान्त के जिला प्रमुख एवं जिला समन्वयकों की एक बैठक बालेराम ब्रजभूषण सशिम शास्त्रीनगर मेरठ में ३१ अक्टूबर व १ नवम्बर २०२० को सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी योजना हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता रही। बैठक में क्षेत्र संगठन मन्त्री मा डोमेश्वर जी व प्रान्त संगठन मन्त्री श्री तपन जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।