मिशन शक्ति के अंतर्गत 22 जनवरी 2021 को सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनपुर में सड़क सुरक्षा हेतु छात्र एवं छात्राओं को वाहन चलाने के नियमों की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने शपथ दिलाई ,कि हम भविष्य में बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाएंगे ,शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे ,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करेंगे ।तेज रफ्तार वाहन नहीं चलाएंगे ।बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएंगे। सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करेंगे। पार्किंग के नियमों का पालन करेंगे ,तथा इंडिकेटर का हमेशा इस्तेमाल करेंगे।