दिनांक 12/03/2019 को सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद में रोटरी क्लब व लायन्स क्लब कै संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर (कैम्प) लगाया गया। जिसमें कुशल नेत्र चिकित्सकों द्वारा 650 छात्रों का नेत्र परीक्षण किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष क्षितिज गुप्ता ने बताया कि जिन छात्रों की नेत्र ज्योति कमजोर है, उनकी चिकित्सा लायन्स नेत्र अस्पताल में नि: शुल्क होगी।