12जनवरी को भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नयी मंडी मुजफ्फरनगर में हिन्दू धरम की एक महान विभूति स्वामी विवेकानन्द की जयंती विद्यालय के पुरातन छात्रोंओ द्वारा बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए श्रीमती मनोरमा कंसल ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला | उन्होंने बताया की विवेकानन्द जी बचपन से ही योग साधना में लीन हो जाते थे | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ला.जगदीश पर्षद स.वि.म. के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमान भूदेव जी,केशवपुरी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री हरिओम सहस्त्र्बुधे जी ने पुष्प चड़ाकर कार्यक्रम को आगे बड़ाया |