स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, लाला जगदीश प्रसाद स०वि०म० मुज़फ्फरनगर, 15/08/2021
Aug 14, 2021
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
मुजफ्फरनगर । जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्साेल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल भटनागर, उप्र लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, पर्यावरण संरक्षण के जिला संयोजक अमित गुप्ता, विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग ने अन्य आगंतुक अतिथियों के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि देश की आजादी अनेक वीरों के बलिदान का परिणाम है। हमें उन सभी वीरों को अपनी स्मृति में अवश्य रखना चाहिए। सम्पूर्ण राष्ट्र आज स्वाधीनता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। उनके अतिरिक्त मुख्य अतिथि विपुल भटनागर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कुश पुरी ने भी उपस्थित छात्रों को संबोधित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अमृत महोत्सव गीत के साथ हुआ। विद्यालय शिक्षकों द्वारा सामूहिक गीतमाला प्रस्तुत की गयी। विद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने मीनार बनाकर देशभक्ति के जज्बे का शानदार प्रदर्शन किया। संगीत शिक्षिका नेहा शर्मा ने एकल गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को देशभक्ति के भाव से सराबोर कर दिया। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय शिक्षकों द्वारा एक डिबेट का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को आगंतुक अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र वर्मा और नीलम शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ, कुंज बिहारी अग्रवाल, सुभाषचन्द गुप्ता, ललित माहेश्वरी, सीए अजय कुमार जैन, बाल बहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य भूदेव सिंह, हरीश भाटिया, अरविन्द कुमार, सुधांशु, अतुल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Album is empty