गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती, संस्कार केंद्र, स० शि० म०, साहिबाबाद 01/10/2021
Oct 15, 2021
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
दिनांक 1-10 -21 दिन शुक्रवार को राजीव कॉलोनी जल निगम भंडार रेलवे रोड साहिबाबाद में माधव संस्कार केंद्र पर , इसके प्रमुख रामप्यारे शर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जयंती राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाई । राम प्यारे जी ने महात्मा गांधी के बारे में और शास्त्री के बारे में अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद की आचार्या शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती रेनू शर्मा ने अपने एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया और एक कहानी सुनाई तथा गांधीजी व शास्त्री जी के बारे में अपना विचार रखा और बच्चों को गांधी जी और शास्त्री जी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे सब ने हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई । इसके पश्चात सभी बच्चों को कॉपी वितरित की गई जिससे वे अपनी पढ़ाई अच्छी तरह कर सकें सभी बच्चे आज बहुत खुश थे।
Album is empty