दिनांक 12 दिसंबर 2021 दिन रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आने वाले सातों विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के चार संकुलों से कुल 87 आचार्य बंधु एवं बहनों की उपस्थिति रही। जिसमें मुजफ्फरनगर संकुल से 37, सिखेड़ा से 13, चरथावल से 16 और शाहपुर संकुल से 21 आचार्य बंधु एवं बहने उपस्थित रही। वर्ग के उद्घाटन सत्र में डॉ. कृष्ण गोपाल अरोरा (प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रत्येक बिंदु को
पी.पी.टी के माध्यम से समझाया। श्री राज सिंह शर्मा ( जिला प्रमुख ) ने सभी से अपने-अपने विद्यालयों में जाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर जोर दिया। संकुल प्रमुख श्रीमती सीमा गोयल, श्री सुनील कुमार, श्री बृजेश कुमार, श्री ओमकार सिंह, श्री मनोज कुमार ने अपने-अपने विषयों का प्रशिक्षण दिया। भुजेन्द्र कुमार (जिला प्रशिक्षण प्रमुख) ने प्रशिक्षण की आगामी योजना बनवायी। जिसमें सभी सातों विषयों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 27 दिसंबर 2021से प्रारंभ करने की योजना बनी।