Science Exhibition-केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर, ककोड-01/12/2022
Nov 29 – 30, 2022
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
दिनांक 30 नवंबर 2022 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में भारत के महान वैज्ञानिक श्री जगदीश चंद्र बसु जी की जयंती का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्रीमान टेकचंद जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहिनों ने श्री जगदीश चंद्र बसु जी के जीवन पर प्रकाश डाला। आचार्य श्री टेकचंद जी ने जगदीश चंद्र बसु जी के द्वारा किए गए खोज एवं अविष्कारों की विस्तृत जानकारी सभी छात्र एवं छात्राओं को दी।साथ ही प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत के महान वैज्ञानिक श्री जगदीश चंद्र बसु जी की जयंती पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान के आधुनिक उपयोगों से संबंधित विभिन्न प्रकार के वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडल्स जैसे जल चक्र, आधुनिक शहर, भूकंप डिटेकटर, वोल्केनो विस्फोट, विंड मिल, इलेक्ट्रिक जनरेटर, प्रकाश संश्लेषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, लाई फाई, होम ऑटोमेशन, एक्स्क्रेटरी सिस्टम, ब्लड सरकुलेशन सिस्टम, एनीमल सेल्, प्लांट सेल इत्यादि। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी, उपाध्यक्ष श्रीमान दिनेश सिंघल जी, प्रबंधक श्रीमान जगदीश प्रसाद ढौडियाल जी, प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी एवं समस्त स्टाफ ने सभी छात्र एवं छात्राओं के कार्य की सराहना की तथा इसी प्रकार परिश्रम कर आविष्कार एवम नई - नई खोज करने की सलाह दी।
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload