दिनांक 5 अगस्त सन् 2023, दिन शनिवार को श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर खुर्जा मैं मनाए जा रहे विज्ञान पखवाड़े के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के लगभग 257 भैया बहिनों द्वारा 121 वर्किंग एवं नॉन वर्किंग जैसे चंद्रयान, डीएनए, स्मार्ट सिटी, इलेक्ट्रिक जनरेटर, औषधीय पौधे, हाइड्रोलिक ब्रिज इत्यादि मॉडल बनाए गए । प्रदर्शनी का उद्घाटन श्रीमान मनवीर सिंह जी अध्यक्ष विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया साथ में विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान जयप्रकाश अग्रवाल एवं व्यवस्थापक श्रीमान अजय कुमार गर्ग तथा समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान धर्मवीर सिंह जी के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी का कार्य व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ ।