विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
सैदनगली अमरोहा में वंदना सत्र के पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री भूपेंद्र जी आचार्य ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन परिचय,प्रारम्भिक शिक्षा,अंग्रेज सरकार द्वारा भारतीयों के साथ किये जाने वाले दुर्व्यवहार का विरोध,नेता जी द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए प्रयासों को अपने विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सैदनगली अमरोहा के प्रधानाचार्य श्रीमान दिवाकर पांडेय जी ने माँ भारती के महान सपूत नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए सुभाष चन्द्र बोस की बाल्यावस्था, अपूर्व मेधा शक्ति, निडर व्यक्तित्व,तत्काल निर्णय लेने की क्षमता,अनूठी देशभक्ति इत्यादि गुणों पर चर्चा करते हुए नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा मां भारती की सेवा के लिए अंग्रेज सरकार की सर्वोच्च सेवा आई सी एस में चयनित होने के पश्चात उससे त्यागपत्र देने इत्यादि घटनाओं के प्रेरक प्रसंगों से भैया बहिनों को परिचित कराते हुए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन आदर्शों व उनके गुणों से प्रेरणा लेने व अपने जीवन में धारण करने का आग्रह करते हुए नेता जी सुभाष चंद्र बोस को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का संचालन विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज सैदनगली के आचार्य हेमसिंह जी ने किया।