सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद में मार्च-2020 कोविड- 19 लॉकडाउन के बाद आज 1 मार्च 2021 को शासनानुदेश विद्यालय खोले गए । जिसमें कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया| बच्चों को विद्यालय आने से पूर्व आवश्यक निर्देश दिए गए जिसमें मास्क पहनना अनिवार्य है, बोतल ,रुमाल और सेनीटाइजर को साथ लाने के लिए कहा तथा अभिभावकों द्वारा विद्यालय आने के लिए सहमति पत्र मंगवाए गए। विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार द्वारा पुष्प वर्षा, टेंपरेचर तथा सेनीटाइज करके छात्र- छात्राओं का स्वागत किया गया। सभी बच्चे हंसते गाते नाचते विद्यालय में प्रवेश किए। बच्चों के विद्यालय आते ही विद्यालय जीवंत हो उठा |