सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शामली
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक - 24.09.2021
“विद्या भारती” अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बन्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली में ‘‘द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह‘‘ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश सैनी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आचार्य पुष्पेन्द्र कुमार ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित माध्यमिक विद्यालय की कार्य योजना के अनुसार छात्रों को बताया कि वाहन चलाते और सड़क पार करते हुए कभी भी जल्दबाजी नही करनी चाहिए। कभी भी सिग्नल तोड़कर जल्दबाजी में भागना नही चाहिए। सुरक्षित जीवन के लिए सड़क के नियम एवं संकेतो का भलि भांति पालन किया जाना अति आवश्यक है। आज सड़क पर बढते वाहनों की संख्या और वैश्विक रैंक में सड़क दुर्घटनाओं में भारत का पहला स्थान अत्यन्त चिंताजनक है। जागरूकता से ही हम होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते है। आओ इस अभियान का हिस्सा बने और सुरक्षित जीवन के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने बताया कि पहिये के विकास से मानव का विकास सम्भव हो पाया है। आज बढ़ती सड़क दुर्घटना चिंता का विषय है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता के साथ साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्णतया पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य अशोक सोम, पवन कुमार, मोहर सिंह, मधुबन शर्मा, सुभाष चन्द, अरविन्द कुमार, योगेन्द्र कुमार, ब्रिजेश कुमार, बिजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
नीटू कुमार कश्यप
मीडिया प्रभारी
स0वि0मं0इ0कॉ0, शामली
मो0 - 9917982310