भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्या श्रीमती दीप्ति तिवारी जी द्वारा संपन्न कराया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है । श्रीमती दीप्ति तिवारी जी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में संचारी रोगों से बचने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना तथा समाज के लोगों को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है इस पर जोर दिया। छात्राओं द्वारा लेमन तथा तुलसी के पौधों का महत्व बताते हुए अपने घरों में अधिक से अधिक इन पौधों को लगाने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय की बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा गोयल जी ने सभी छात्राओं को संचारी रोगो से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया तथा उनके बचाव के लिए उपाय बताएं।