आज विद्यालय में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बहन अविका सिंह एवं भैया शौर्य अग्रवाल ने महावीर जयंती का महत्व , यह कब ,कैसे और क्यों मनायी जाती है ,इसके विषय में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया ।कार्यक्रम की संयोजक प्रीति जैन जी रहीं। प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश रघुवंशी ने छात्रों को महावीर स्वामी जी द्वारा दी गई शिक्षाओं से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।