जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूर्ण -सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सैद नगली,अमरोहा-30/11/19
Nov 30, 2019
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
Vineet Kumar
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा में जलियांवाला बाग हत्याकांड के सौ वर्ष वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जलियांवाला बाग नरसंहार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बहन विदुषी शर्मा, संगीता, हिमांशी सागर, चौधरी सार्थिक, केशव गौतम, शिवानी गोला, सुजीता, महक त्यागी आदि भैया बहनों ने प्रतिभाग किया ।निर्णायक मंडल समिति के सदस्य प्रधानाचार्य दिवाकर पांडे जी सुरेश त्यागी जी तथा रणजीत सिंह जी के अनुसार भैया केशव गौतम ने प्रथम हिमांशु सागर ने द्वितीय तथा विदुषी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Album is empty