भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर, नोएडा में एन०सी०सी० का उदघाटन किया गया 18/11/2024
Nov 19, 2024
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
दिनांक 18.11.2024 को भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर, नोएडा में एन०सी०सी० का उदघाटन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल संदीप पाण्डेय जी (कमांडिंग ऑफिसर, 37 उ०प्र० बटालियन एन०सी०सी० गाज़ियाबाद), श्री के०सी० शर्मा जी (कार्यक्रम अध्यक्ष), सूबेदार मेजर हरविंदर सिंह, श्री राजेश सारस्वत जी (सीनियर असिस्टेंट), श्रीमती माया जी (सीनियर असिस्टेंट), श्री महेश गुप्ता जी (संरक्षक), श्री रमन चावला जी (उपाध्यक्ष), श्री रजनीश नारंग जी (प्रबंधक), डॉ० सुनेत्री सिंह (कोषाध्यक्ष), श्री मयंक जी (सदस्य) तथा समिति के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रहीं | कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्री सोमगिर जी द्वारा अतिथियों का परिचय व स्वागत कराया गया | विद्यालय के भैया-बहिनों द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया | श्रीमान के० सी० शर्मा जी द्वारा अध्यक्षीय आशीष दिया गया जिसमें उन्होंने कहा की “जहाँ चाह होती है वहाँ राह होती है | हमें अपने जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए |” कर्नल संदीप पाण्डेय जी ने एन०सी०सी० के बारे में छात्रों को जानकारी दी तथा भविष्य में उसके लाभों के बारें में बताया और कहा कि “एन०सी०सी० का अर्थ है एकता और अनुशासन”| अर्थात हमें अपने जीवन में अनुशासित व्यवहार करना चाहिए क्योकिं यही हमारी सफलता की कुंजी है | कार्यक्रम का समापन प्रबंधक श्री रजनीश नारंग जी द्वारा आभार प्रकट करके किया गया
Album is empty