विद्या भारती’ अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शामली में सरस्वती विद्या मन्दिर के युवा पूर्व छात्रों ने ‘‘पूर्व छात्र परिषद’’ के तत्वाधान में ‘‘स्वामी विवेकानन्द जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस’’ के उपलक्ष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती वन्दना एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन से हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन संस्था की प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक विवेक संगल व 46 बार रक्तदान कर चुके जितेन्द्र शर्मा (अध्यक्ष, दिव्य योग संस्थान) ने संयुक्तरूप से फीता काटकर किया।
शिविर में 52 रक्तदाताओं ने 52 यूनिट रक्तदान किया जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्रों/छात्राओं तथा जनपद के जागरूक नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में संस्था के उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द एवं विद्यालय संयोजक पूर्व छात्र परिषद ने सभी रक्तदाताओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उनके समाज के प्रति समर्पित भाव की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने आगामी भविष्य में किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होने पर पूर्व छात्रों एवं सभी रक्तदाताओं एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को अग्रिम पंक्ति में खड़े होने का आवाह्न किया।
संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा एवं पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारी छात्रों ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात् प्रमाण पत्र वितरित किये। जिला चिकित्सालय जनपद मुजफ्फनगर एवं सहारनपुर से आयी बल्ड बैंक टीम का एवं पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक रूपेश कुमार, सहसंयोजक ध्रुव मित्तल व ईकाई संयोजक शिवम शर्मा व उनकी समस्त टीम का विद्यालय परिवार ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रविन्द्र कुमार प्रधानाचार्य सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शामली, संजय सैनी, प्रधानाचार्य शिशु मन्दिर, बालिका विद्या मन्दिर संयोजिका सुरभि मिश्रा, व पूर्व छात्र मानव गुप्ता, शशांक, आकाश, अमित चौहान, अंशिका शर्मा, वैशाली वर्मा, यशस्वी चौहान, राजकुमार, पीयूष वर्मा, दुर्गादत्त, अंकित जैन, नवनीत, आचार्य मोहर सिंह, अंकित भार्गव, नीटू कश्यप, मधुबन शर्मा, विजय त्यागी, सतेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, रजत गोयल, अरविन्द कुमार, सुभाषचन्द, सुखदेव सैनी, अशोक सोम, सोमदत्त आर्य आदि का विशेष सहयोग रहा।