प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 12/01/2020 को लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कैराना (शामली) में स्वामी विवेकानंद जी की जंयती मनाई गई | जिसके मुख्य अतिथि डा० अजय बाबू शर्मा( जिला कोरडीनेटर स्वीप ) तथा नीरज कुमार (सहायक कोरडीनेटर ) यामीन जी (कैराना कोरडीनेटर ) साजिद अहमद ( कोरडीनेटर कांधला ) उपस्थित रहे | सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुखपाल शर्मा जी ने आये अतिथियों का परिचय कराया तथा आचार्य अनिल कुमार जी ने मंच संचलन किया | डा० अजय बाबू शर्मा स्वामी जी के बारे में बताया कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसे महापुरूष थे जिनके उच्च विचारों, अध्यात्मिक ज्ञान, सांस्कृतिक अनुभव से हर कोई प्रभावित है । जिन्होने समाज के हर वर्ग पर अपनी एक अदभुद छाप छोड़ी है। स्वामी विवेकानंद के विचार हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा भरने का कार्य करते है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। स्वामी विवेकानंद प्रतिभाशील महापुरुष थे जिन्हें वेदों का पूर्ण ज्ञान था। विवेकानंद जी दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे जिन्होनें न सिर्फ भारत के विकास के लिए काम किया बल्कि लोगों को जीवन जीने की कला भी सिखाई।
इस अवसर पर डा० अजय बाबू शर्मा ने छात्रों को मतदाता जगरूकता अभियान के तहत छात्रों को वोट देने तथा वोट बनवाने के लिये जागरूक किया | उन्होंने बताया कि जिनकी आयु 01/01/2020 में 18 वर्ष हो गई है वो अपनी वोट फार्म 06 भर कर बनवाये | इस अवसर पर विघालय के आचार्य अनिल कुमार दीपक कुमार (विद्यालय कोरडीनेटर ) रामनाथ जी अंकित कुमार उपस्थित रहे |