सरस्वती शिशु मन्दिर /श्री देवाशंकर सरस्वती विद्या मन्दिर किरतपुर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती वंदना सत्र में मनाई गई। जयंती का आरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पूरन सिंह जी ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित करके किया। भैया आरिफ, अनूप व बहन तनु ने अपने विचार व्यक्त किए ।