दिनांक 17 मई 2022 को सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप के प्रथम दिवस पर विभिन्न विषयों ( Vedic Maths, Calligraphy, Clay Modeling, Table & Harmonium, Badminton, Mehandi, Basic Stitchin, Painting, Kho-Kho, Drawing & Colouring, Art & Craft ) की शिक्षण कराया गया । बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की । इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास करना है।