नई शिक्षा नीति को लेकर हुई विचार गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण-सरस्वती शिशु मंदिर हसनपुर-24/09/2020
Sep 23, 2020
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
Raj Raj Singh
नई शिक्षा नीति को लेकर हुई विचार गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण विद्या भारती संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर हसनपुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और विद्या भारती द्वारा नई शिक्षा नीति को लेकर कराई जाने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मनोज अग्रवाल जी ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती के जिला प्रमुख अक्षी अग्रवाल Akshi Agarwal रहे l कार्यक्रम में बोलते हुए विद्या भारती जिला प्रमुख अक्षी अग्रवाल ने बताया कि नई शिक्षा नीति जिसको कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है वह भारत केंद्रीय शिक्षा, समग्र शिक्षा, ज्ञान आधारित समाज एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य को पूर्ण करते हुए भारत की युवा पीढ़ी को भविष्य की दुनिया के लिए तैयार करने वाली शिक्षा नीति है l मातृभाषा में शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, विषयों की स्वतंत्रता, छठी कक्षा से कंप्यूटर कोडिंग एवं इंटर्नशिप, 3 वर्ष की आयु से प्री प्राइमरी शिक्षा, लिखने, पढ़ने और संख्याओं का आधारभूत ज्ञान, उच्च शिक्षा में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट आदि अनेकों अच्छे प्रावधानों के साथ नई शिक्षा नीति 2020 का आगमन हुआ है l विद्यालय प्रधानाचार्य संसार बहादुर जी Sansar Bahadur Sharma ने विद्या भारती द्वारा नई शिक्षा नीति विषय पर आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तार रूप से बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के प्रति समाज में जागरूकता चलाने हेतु अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l इस प्रतियोगिता से जुड़ने एवं प्रतिभाग करने के लिए www.mynep.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा l समाज से कोई भी व्यक्ति, विद्यार्थी, शिक्षक नई शिक्षा नीति से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त करने हेतु वेबसाइट और जाकर विभिन्न वीडियोस को देख सकता है l प्रतियोगिता हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, संस्कृत समेत 13 भाषाओं में होगी l प्रत्येक भाषा में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश 10,000, 5000, और 3,000 रुपयों का होगा एवं प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा l कार्यक्रम अध्यक्ष एडवोकेट मनोज अग्रवाल जी ने अंत में सभी उपस्थित बंधुओं को नई शिक्षा नीति के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए शपथ दिलाई और सभी का धन्यवाद किया l इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय नगर संघचालक दीपक अग्रवाल जी, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर ब्रजगोपाल जी Brajgopal Yadav एवं सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर हसनपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा l
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload
1 comment
1 comment