छात्र सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह-सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली-10/05/2023
Jun 6, 2023
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
‘विद्या भारती’ अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली के सभागार में ‘‘छात्र सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह’’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश सैनी ने किया। कार्यक्रम का ंशुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ। कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने वन्दना सभा में उपस्थित समस्त छात्रों के सम्मुख निर्वाचित समस्त कक्षाओं के छात्र सांसदों एवं प्रधानमंत्री भैया दिव्यांश भार्गव को पद की शपथ दिलाई तथा छात्रों को बताया कि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है जिसकी संसदीय प्रणाली के ज्ञान हेतु अपने विद्यालयों में यह व्यवस्था निर्धारित की गई है। छात्र सांसदों के चुनाव की प्रक्रिया भारत की चुनावी प्रणाली का हमें ज्ञान कराती है तथा देश की प्रगति में हमारी क्या भूमिका है, इस ओर हमें प्रेरित करती है। इस अवसर पर मुख्यरूप से संस्था के उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य मोहर सिंह, प्रमोद कुमार, नीटू कश्यप, पुष्पेन्द्र शर्मा, संजू कुमार, अरविन्द कुमार, मधुबन शर्मा, ब्रजपाल सिंह, अंकुर कुमार, ललित कुमार, अमन कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
Album is empty