दीपावली महोत्सव -सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली-25/10/19
Oct 25, 2019
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
‘विद्या भारती’ अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अन्तर्गत संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली में पञ्च पर्व के उपलक्ष में दीपोत्सव कार्यक्रम बडी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालयों को सैकडों दीये जलाकर सजाया गया तथा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्ध समिति अध्यक्ष विनोद गोयल एडवोकेट ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम रतन लाल (पूर्व अध्यक्ष), विवेक संगल (प्रबन्धक), हरिओम सहस्त्रबुद्धे -प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर, मुजफ्फरनगर और अभिभावक संजय तोमर रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक रूप से दीये जलाकर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि राम रतन लाल ने अपने वक्तव्य में सभी तरह के भेदभाव छोड़कर प्रेम और समन्नवय के दीप जलाने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबन्धक विवेक संगल ने स्वच्छता के साथ दीवाली मनाने और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनोद गोयल एडवोकेट ने भगवान श्रीराम के चरित्र से मर्यादा की सीख लेने की शिक्षा दी। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। आचार्य प्रमोद कुमार ने श्रीराम के जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डाला। संचालन आचार्य ब्रिजेश सैनी ने किया। इस अवसर पर संस्था के उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य नीटू कश्यप, प्रीतम सिंह, बिजेन्द्र, अरविन्द, वसीम खान, अक्षय, अशोक, शेखर, मोहर सिंह, प्रदीप, अंकित, मनोज, सचिन, सतेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
Album is empty