बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से मनाया गया ।
आज दिनांक 7 दिसंबर 2021 को दनकौर नगर के बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दनकौर खंड के कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन करके किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र स्वयंसेवकों द्वारा मंचासीन अधिकारियों योगेश गोयल, सहखंड संघचालक, कुमेश, खंड सेवा प्रमुख, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य
जयप्रकाश सिंह, आचार्य राजकुमार शर्मा, मुख्य वक्ता शिवशंकर शर्मा का बैज लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिवशंकर शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव का प्रारंभ 12 मार्च 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा साबरमती आश्रम से किया गया।
यह अमृत महोत्सव 75 सप्ताह तक अनवरत चलेगा। पूरे देश में इसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। इस महोत्सव का उद्देश्य वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण करना है।
कार्यक्रम के अंत मेंअध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आजादी प्राप्त करने के लिए अनेक देशभक्तों व क्रांतिकारी वीरों को बलिदान देना पड़ा था।आजादी के महत्व को वर्तमान पीढ़ी को जानना आवश्यक है।इस महोत्सव से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए एवं वीरों के बलिदान,त्याग को स्मरण रखना चाहिए।
अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य संजय दीक्षित, राकेश चौहान, अरविंद सिंह, भास्कर सैनी ,भूपेंद्र सिंह , अंजू सिंह, रूबी चौधरी एवं सभी कार्यालय बंधु तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया