दिनांक 26 जनवरी 2022 को सरस्वती शिशु मंदिर साकेत मुजफ्फरनगर में 73 वाँ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान श्रवण कुमार जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्रीमान प्रमोद अरोड़ा ,व्यवस्थापक श्रीमान रोहिताश गुप्ता , एवं संरक्षक श्रीमान राजकुमार मलिक एवं अन्य सम्माननीय सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता ,श्रीमान रितेश तरीका ,श्रीमान बृजेश गोयल एवं सुशील कपूर उपस्थित रहे । श्रीमती राजकुमारी तोमर ने सभी अतिथियों का परिचय कराया और कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कुसुम शर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान भुजेन्द्र कुमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी l श्रीमती रमा त्यागी ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। विद्यालय के संरक्षक श्रीमान राजकुमार मलिक ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी।