क्रिया शोध कार्यशाला-लाला नरसिंह दस सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज कैराना-27/05/19
May 27, 2019
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
Sumit Kumar
आज दिनांक 27/05/19 दिन सोमवार को विद्यालय लाला नरसिंह दस सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज कैराना में क्रिया-शोध कार्यशाला का आयोजन के लिए विद्यालय में (सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज शामली) के प्रधानाचार्य श्री आनन्द प्रसाद तथा पवन कुमार जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुखपाल शर्मा जी उपस्थित रहे | इस अ=कार्यशाला में छात्रों की समस्याओ पर चयनकर उनका विश्लेषण ओर क्या परिणाम रहा, पर विस्तार से चर्चा हुई | जैसे – देर से विद्यालय आना, ग्रह कार्य पूरा ना करना, कक्षा कार्य पूरा न करना, माता पिता की आज्ञा का पालन न करना, सोशल मीडिया का छात्रों पर प्रभाव आदि विषयों ओर विस्तार पर चर्चा की गयी | विद्यालय के आचार्य श्री रामचन्द्र सिंह सैनी, श्री दीपक कुमार जी, श्री सुनील कुमार, श्री मती अनुपमा जी श्रीमती नीलम मित्तल जी, आदि तथा सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल कैराना का स्टाफ भी उपस्थित रहा |
Album is empty