भारतीय परंपरा के अनुसार नवीन सत्र का शुभारंभ
राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में नवीन सत्र का प्रारंभ हवन के साथ किया गया। हवन का आयोजन समाज कल्याण के लिए, विद्यालय परिवार एवम छात्रों की उत्तरोत्तर प्रगति की मंगल कामना हेतु किया गया। इसमें प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता जी एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश रघुवंशी जी मुख्य यजमान के रूप में रहे। इसमें प्रबंध समिति ,समस्त विद्यालय परिवार एवम् कर्मचारी सभी सम्मलित रहे।अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।