नौसेना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शामली 04/12/2024
Dec 4, 2024
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
दिनांक : 04/12/2024 को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली के सभागार में नौसेना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बृजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कुमार ने अपने ओजपूर्ण वक्तव्य में बताया कि भारतीय नौसेना दिवस हर साल 04 दिसम्बर को देश के लिए भारतीय नौसेना की उपलब्धियों और भूमिका को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन भारत-पाकिस्तान में मारे गये हमारे वीर बलिदानी सैनिकों को भी याद किया जाता है। भारतीय सशस्त्र बलों की नौसेना शाखा का नेतृत्व कमाण्डर इन चीफ के रूप में भारत के राष्ट्रपति करते है। भारतीय नौसेना देश की समुद्री सीमाओं को सुरक्षित करने के साथ-साथ बंदरगाहो, यात्राओं, संयुक्त अभ्यास, मानवीय आपदा राहत आदि के माध्यम से भारत के अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों को बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निवर्हन करती है। कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने बताया कि एक मजबूत राष्ट्र के लिए सुरक्षित समुन्द्र, सुरक्षित तट बहुत ही आवश्यक है। इस कार्य को करने में भारतीय नौसेना हमारे देश की समुन्द्री सीमाओं को सुरक्षित रखने में पूर्णतया सक्षम है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य नीटू कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, सोमदत्त, योगेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, अशोक सोम, ललित कुमार, अंकुर कुमार, अंकित कुमार, आदि उपस्थित रहे। #vidyabhartiwup
Album is empty