कुसुम गोयल डा संतोष सरस्वती विधा मंदिर राज नगर के छात्रों द्वारा छपरौला में वंदना सभा का आयोजन किया तथा नुककड नाटक के माध्यम से लोगों को सीए ए, एन आर सी एवं सवचछ भारत मिशन के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश बाबू, प्रियंका शर्मा, धीरज पंचोली, राखी चौधरी उपस्थित रहे।