दि० 20-4-2024 को अपने विद्यालय के कक्षा 11 के भैया जिला गाजियाबाद तथा CIVIL DEFENCE GZB. के. द्वारा आयोजित आगामी लोक सभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोहिया पार्क साहिबाबाद से RUN FOR VOTE कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में DM GZB. SHRI INDRA VIKRAM SINGH ने अपने उद्बोधन में बच्चों को मतदाताओं को जागरूक करने का सन्देश दिया| अपने विद्यालय के शिक्षक विशाल सक्सेना जी इस कार्यक्रम के CO-ORDINATOR बच्चों के साथ रहे।