विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद की अखिल भारतीय बैठक के सन्दर्भ में
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद की अखिल भारतीय बैठक 4-5 दिसंबर को सरस्वती शिशु मंदिर,नेहरू नगर,ग़ाज़ियाबाद में संपन्न हुई|
दो दिवसीय बैठक के 6 सत्रों में विभीन्न विषयों पर चर्चा हुई|
प्रथम सत्र में अतिथि परिचय के उपरांत पूर्व छात्र परिषद के राजस्थान क्षेत्र संयोजक श्री शरद जोशी व प्रिंस तिवारी जी द्वारा उपस्थित अधिकारी वृन्द के माध्यम से न्यूज़लेटर के प्रथम अंक का विमोचन कराया गया|
डॉ पंकज शर्मा ने पूर्व छात्र परिषद का अखिल भारतीय वृत्त हम सबके सामने रखा|
विमोचन के उपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान जी का प्रेरणादायी उद्बोधन प्राप्त हुआ|
उन्होंने कहा कि निश्चित ही पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की महत्वपूर्ण शक्ति होते हैं|जहां सारी दुनिया के संस्थानों के पूर्व छात्र एक अलग प्रकार का नैरेटिव सेट करने का प्रयास करते हैं वहां विद्या भारती के पूर्व छात्र देश मे सेवा कार्य को बढ़ाने व राष्ट्र भाव को पूर्व छात्रों में विकसित करने का कार्य कर रहे हैं|
अन्य सत्रों में विभीन्न क्षेत्रों व प्रान्तों द्वारा वृत्त प्रस्तुत किया गया व पोर्टल का कार्य देख रहे श्री अनिन्दा दास द्वारा पोर्टल की स्तिथि व उपयोगिता के विषय में सबको सूचित किया गया|
पंचम सत्र में विद्या भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद खेतान जी द्वारा विदेशों में चल रहे विद्या भारती के कार्यो से अवगत कराया गया व उन्होंने सभी पूर्व छात्रों को पूरे मनोयोग से सेवा कार्यो में जुट जाने का आह्वान किया व श्री विजय नड्डा जी द्वारा सभी क्षेत्र व प्रान्त संयोजकों को कहा गया कि हमें निश्चित ही एक विज़न डॉक्यूमेंट परिषद के लिए बनाना चाहिए|
समापन सत्र में श्री जे. एम. काशिपति जी(अखिल भारतीय संगठन मंत्री,विद्या भारती) ने कहा कि हमें अपने कार्य का व्याप बढ़ाते हुए जनजातीय,ग्रामीण व बॉर्डर क्षेत्रों में जाना चाहिए व संगठन ढाँचे को मजबूत करने पर उन्होंने जोर दिया|
पूरी बैठक में संगठन दृष्टि से 11 में से 11 क्षेत्रों के 43 प्रतिनिधि उपस्थित रहें|