जानसठ रोड़ स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, मुजफ्फरनगर के खिलाडियों की अण्डर-14 तथा अण्डर-17 टीम ने 32वीं राष्ट्रीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सरस्वती वन्दना के पश्चात प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने बताया कि 32वीं राष्ट्रीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता, विद्या भारती की ओर से दिनांक- 12 से 16 अक्टूबर, 2019 तक सरस्वती विद्या मन्दिर, सीनियर सैकेंड्री स्कूल, नालन्दा, राजगीर, बिहार में लाला जगदीश प्रसाद के खिलाडियों की अण्डर-14 तथा अण्डर-17 टीम ने वाॅलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की अण्डर-14 टीम में तेजस्वी, तुषार, जयन्त, आर्यन कुमार, नसीम, विक्रान्त, कार्तिक, अश्वनी, इशु, यश कुमार, सालिम, वंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अण्डर-17 टीम में विकास कुमार, किशलय पन्त, अर्जुन, हिमांशु गौतम, हिमांशु यादव, मनु चैधरी, मौ0 वसीम, मंयक चैहान, निलिख तोमर, दिव्यांशु, अनुज कुमार, आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, जनपद, प्रदेश एवं विद्या भारती का नाम रोशन किया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर प्रधानाचार्य ने खिलाडियों को सम्मानित किया। टीम कोच सुधीर कुमार ने बताया कि अण्डर-14 टीम S.G.F.I (School Game Federation of India) की प्रतियोगिता में नल्लौर, आन्ध्रप्रदेष में दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में प्रतिभाग करेगी। अण्डर-17 टीम S.G.F.I (School Game Federation of India) की प्रतियोगिता में दिनांक-09 से 13 दिसम्बर, 2019 तक जम्मू में प्रतिभाग करेगी।
इस शानदार उपलब्धि पर विद्या भारती के क्षेत्रीय अध्यक्ष डाॅ.बी.के.त्यागी, भारतीय शिक्षा समिति, प0उ0प्र0 के मंत्री अरूण खण्डेलवाल, विद्यालय प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार गर्ग, प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया। वाॅलीबाल प्रतियोगिता की तैयारी कराने वाले प्रशिक्षक एवं टीम कोच सुधीर कुमार, रवि प्रकाश, विक्रान्त तोमर का भी प्रबन्ध समिति द्वारा उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।