लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार व प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में व्यावसायिक शिक्षा, प्रयोगात्मक कार्यो, क्षेत्रीय भाषा मे शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य किए जा रहे है।नई शिक्षा नीति में विद्यालयों के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को कर विभिन्न क्षमता के छात्र छात्राओं के बीच के डिजिटल अन्तर को कम किया जाएगा, प्रोफेशनल व श्रेष्ठ नागरिक निर्माण के लिए शिक्षकों का योगदान हमेशा ही अहम होता है ।जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य विशिष्ट प्रतिभा के धनी है, प्रदेश के माध्यमिक के एक मात्र शिक्षक है जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार इस वर्ष प्राप्त हुआ है, उन्होंने राष्ट्र में जिला मुज़फ्फरनगर व माध्यमिक शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया है ।जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा डॉ विकास कुमार, राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित प्रधानाचार्या कंचनप्रभा शुक्ला, सदर ब्लॉक के नॉडल अधिकारी प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, भूपेन्द्र कुमार, विपिन त्यागी, सुचित्रा सैनी, प्रधानाचार्य सुदीप कुमार , प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ,प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय, शिक्षिका वन्दना शर्मा ,सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम सिंघल, बघरा ब्लॉक के प्रधानाध्यापक सरताज अली ,प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार , प्रधानाचार्य तरसपाल पुण्डीर, चरथावल ब्लॉक के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, प्रवीण कुमार ,आशीष द्विवेदी, रामअवतार शर्मा , पुरकाजी ब्लॉक के प्रधानाचार्य सुधीर त्यागी, यशपाल पुण्डीर ,मदन पाल , संजय भटनागर , खतौली ब्लॉक के उमा रानी , अनिल शास्त्री , अंजुम परवीन शाहपुर ब्लॉक के प्रधानाचार्य तेजेन्द्र सिंह ,अनुराधा पंवार बुढ़ाना ब्लॉक के प्रधानाचार्य नीलेश वशिष्ठ , बी एस भारद्वाज , विनय यादव , अंशु सिंह ,रामपाल सिंह ,जानसठ ब्लॉक के प्रधानाचार्य समुंद्रसेन, नीरज कुमार , रणबीर सिंह , मीनाक्षी , शिक्षक अभिषेक गर्ग मोरना ब्लॉक के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ,डॉ ब्रजभूषण शर्मा, ललित मोहन गुप्ता व सहायक अध्यापक सन्दीप को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ती पत्र दे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता वंदना शर्मा ने किया प्रधानाचार्य सतीश उपाधयाय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।